Last modified on 13 अगस्त 2013, at 10:39

पेड़ / धनंजय वर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:39, 13 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय वर्मा |संग्रह=नीम की टहनी / ध...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रास्ते का पेड़
दुपहरिया में तप
पत्तियों की ताल पे
झुमक झूम झूमर गीत गाता है ।
राह का थका
हर मुसाफिर
तने पर सर रख
सुस्ताता है
पत्तियों की तालियों से
सुर मिला
गुनगुनाता है
पसीने की बूँद पोंछ
थकान उसे सौंप
चला जाता है ।
जो भी आता है
अपना कर साँस भर
छाँह पा जाता है ।
मैं किसे अपनाऊँ
साँस भर
छाँह कहाँ पाऊँ...?