Last modified on 17 अगस्त 2013, at 19:58

वो हद से दूर होते जा रहे हैं / शेर सिंह नाज़ 'देहलवी'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:58, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेर सिंह नाज़ 'देहलवी' }} {{KKCatGhazal}} <poem> व...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो हद से दूर होते जा रहे हैं
बड़े मग़रूर होते जा रहे हैं

बसे हैं जब से वो मेरी नज़र में
सरापा नूर होते जा रहे हैं

जो फूटे आबले दिल की ख़लिश से
वो अब नासूर होते जा रहे हैं

बहुत मुश्किल है मंज़िल तक रसाई
वो कोसों दूर होते जा रहे ळैं

कहाँ पहली सी राह-ओ-रस्म-ए-उल्फ़त
नए दस्तूर होते जा रहे ळैं

हमारे दाग़-ए-दिल राह-ए-तलब में
चराग़-ए-तूर होते जा रहे हैं

ख़ुदा-हाफ़िज़ है अब बादा-कशों का
नशे में चूर होते जा रहे हैं

पिला दे साक़िया बाद-कशों को
नशे काफ़ूर होते जा रहे हैं

क़रीब-ए-दिल वो क्या ऐ ‘नाज़’ आए
नज़र से दूर होते जा रहे हैं