भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जागते में भी ख़्वाब देखे हैं / सलमान अख़्तर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सलमान अख़्तर }} {{KKCatGhazal}} <poem> जागते में ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जागते में भी ख़्वाब देखे हैं
दिल ने क्या क्या अज़ाब देखे हैं
आज का दिन भी वो नहीं जिस के
हर घड़ी हम ने ख़्वाब देखे हैं
दूसरे की किताब को न पढ़ें
ऐसे अहल-ए-किताब देखे हैं
क्या बताएँ तुम्हें के दुनिया में
लोग कितने ख़राब देखे हैं
झाँकते रात के गिरेबाँ से
हम ने सौ आफ़ताब देखे हैं
हम संदर पे दौड़ सकते हैं
हम ने इतने सराब देखे हैं