Last modified on 18 अगस्त 2013, at 16:12

कुछ दफ़्न है और साँस लिए जाता है / 'सुहैल' अहमद ज़ैदी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:12, 18 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सुहैल' अहमद ज़ैदी }} {{KKCatGhazal}} <poem> कुछ द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ दफ़्न है और साँस लिए जाता है
इक साँप है जो क़ल्ब में लहराता है

इक गूँज है जो ख़ून में चकराती है
इक राज़ है पुर-पेच हुआ जाता है

इक शोर है जो कुछ नहीं सुनने देता
इक घर है जो बाज़ार हुआ जाता है

इक बंद कली है जो खिली पड़ती है
इक दश्त-ए-बला है कि जला जाता है

इक ख़ौफ़ है जो कुछ नहीं करने देता
इक ख़्वाब है जो नींद में तड़पाता है

दो पाँव हैं जो हार के रूक जाते हैं
इक सर है जो दीवार से टकराता है