भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐ री चिड़िया / मजीद 'अमज़द'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:40, 20 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मजीद 'अमज़द' }} {{KKCatNazm}} <poem> जाने इस रौज़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाने इस रौज़न में बैठे बैठे
तू किस ध्यान में तेरी चिड़िया ऐ री चिड़िया
बैठे बैठे तू ने कितनी लाज से देखा
पीतल के उस इक तिल को तेरी नाक में है
अपनी पत परियों मत रेझ ख़बर है बाहर
इक इक डाइन आँख की पुतली तेरी ताक में है
तुझ को यूँ चुमकारने वालों में है इक जुग तेरा बैरे
चिड़िया ऐ री चिड़िया
भूली तू यूँ उड़ती पँख झपकती
यहाँ कहाँ आ ठहरी चिड़िया ऐ री चिड़िया
ये तो मेरे दिल का पिंजरा है तू इस में
अपनी टूटी फूटी ख़ुशियाँ ढूँढने आई है
पगली यहाँ तो है हीरे की कनी का चोगा
और इक ज़ख़्मी साँस इस पिंजरे की अँगनाई है
उड़ और महकी हुई बन-बेलड़ियों में
जा चुन अपनी लय री चिड़िया ऐ री चिड़िया