Last modified on 28 अगस्त 2013, at 01:37

लड़का / नरेन्द्र जैन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:37, 28 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कमरा बहुत छोटा है जहाँ बैठकर
हम दुरुस्त करते हैं कविताओं के प्रूफ़
कई बरसों से चला आ रहा यह क्रम
हमारे दो के अलावा जब तीसरा कोई आता है
तब और छोटा हो जाता है यह कमरा

कमरे में बाहर से अन्दर आते
और कमरे से घर के भीतर जाने का
दरवाज़ा भी है
घर के अन्दर होता ही रहता है बच्चों का शोरगुल
हमें आदत ही हो गई है
शोरगुल में कविता पढऩे की

कुछ कुछ अन्तराल से
घर के भीतर से चला आता है
मेरे टाइपिस्ट का लड़का
वह पिता की गर्दन में बाहें डालकर
चिल्लाते हुए कुछ कहता है
जैसे
'पापा सायकिल की हवा निकल गई'
या गुड्डी रो रही है
या आज स्कूल की छुट्टी है'

मैंने एक दिन कह ही दिया
कि बेहद शरारती है उसका लड़का
टाइपिस्ट ने मुझे देखा और
बेहद संकोच से बतलाया कि
वह दरअसल लड़का नहीं है, लड़की है
और शुरू से ही उसे
लड़का मानते आ रहे हैं
लड़के की चाहत में एक के बाद एक
तीन लड़कियाँ पैदा हो गईं
और तीनों लड़कियों पर
लगातार हावी रहती है यह चौथी लड़की
क्योंकि मिली है उसे छूट
लड़का होने की

आज कुछ ऐसा हुआ
कि जाँचे नहीं गए मुझसे
अपनी कविता के प्रूफ़
मैंने तमाम अशुद्धियों को
वैसे ही रहने दिया ।