भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब कभी तेरा नाम लेते हैं / सरदार अंजुम
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:05, 1 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरदार अंजुम }} जब कभी तेरा नाम लेते हैं <BR> दिल से हम इन्त...)
जब कभी तेरा नाम लेते हैं
दिल से हम इन्तक़ाम लेते हैं
मेरी बर्बादियों के अफ़साने
मेरे यारों का नाम लेते हैं
बस यही एक जुर्म् है अपना
हम मुहब्बत से काम लेते हैं
हर क़दम पर गिरे पर सीखा
कैसे गिरतों को थाम लेते हैं
हम भटक कर जुनूँ की राहों में
अक़्ल से इन्तक़ाम लेते हैं