भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लिप्सा / सविता सिंह
Kavita Kosh से
77.41.25.68 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:02, 5 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सविता सिंह |संग्रह=नींद थी और रात थी }} पत्थर के नीचे दब...)
पत्थर के नीचे दबी घास के पास भी एक कहानी है
जिसे सुनती रहती है बगल में बहती नदी
घास की सफ़ेद जड़ों से जीवन पाने वाले
छोटे-छोटे जीव ही इसके पात्र हैं
सूक्ष्म से सूक्ष्म जीवों के भी आख़िर अपने संसार हैं
सत्य और असत्य की अपनी भूमिकाएँ हैं यहाँ भी
दुविधाओं हताशाओं क्रूरताओं के बीच
यहाँ भी राज करती है लिप्सा ही इस संसार से