भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो नारसिसस के साथ डूब गया / सविता सिंह

Kavita Kosh से
77.41.25.68 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:07, 5 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सविता सिंह |संग्रह=नींद थी और रात थी }} एक उजाड़ है अब वह ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक उजाड़ है अब वह जगह

जहाँ पहले एक झील थी

जहाँ से नारसिसस के पैरों की आवाज़ अब भी आती है


वह वहीं गई है

खोजने फूलों भौरों तितलियों को

बेशुमार दूसरे जीवों को

पानी को हरियाली को


वह जाएगी मृत्यु तक लाने वापस

वह सब कुछ जो नारसिसस के साथ डूब गया था

लाएगी किसी तरह उस सौन्दर्य को

जो दोबारा ध्वस्त न होगा