भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिंके हुए सेब / ओएनवी कुरुप

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:10, 26 सितम्बर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम कश्मीर में हैं ।
हमने देखा
बच्चे कैसे
बेच रहे हैं सेब
अवन्तीपुरम् के रास्ते में ।

मेरे सेब लीजिए, ले लीजिए सेब मेरे, जनाब
कह रहे हैं बच्चे

सड़े-गले सेब, गन्दे से सेब
पड़े हुए थे उनकी पुरानी-धुरानी टोकरियों में ।
सड़े-गले ये सेब
उठाए थे उन्होंने कूड़े के उस ढेर से
सेब के बगीचे से निकला था जो ।

बच्चों के चेहरे
सुन्दर थे उन सेबों से
लेकिन बेहद गन्दे थे
उनकी लम्बी कमीज़ें भी गन्दी थीं बेहद
दाग-धब्बों से भरी ।

ये बच्चे भी फिंके हुए सेब हैं
फेंक दिया गया है जिन्हें
लोगों से भरी इस दुनिया से बाहर...!

उन की आवाज़ अब भी गूँज रही है कानों में --
सेब लीजिए, ले लीजिए सेब मेरे, जनाब !