भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन की ऊँची चहारदीवारी / यश मालवीय

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:23, 10 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यश मालवीय |संग्रह=एक चिड़िया अलगनी पर एक मन में / यश माल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन की ऊँची चहारदीवारी
चलो इसे दो क्षण में लाँघ लें

घास पर चलें
खुसुर-पुसुर करें
बात-बात पर
नाही-नुकुर करें
अँजुरी में चेहरा महसूस करें
हर खिड़की पर चंदा टाँग लें

छुट्टी का दिन
देखें बंद घड़ी
चाभी देने की
अब किसे पड़ी
लमहा-दर-लमहा डायरी लिखें
कोई तो बड़ा काम नाँध लें

चौपड़ पर
बिखरायें गुट्टियाँ
जीत-हार की
सौ-सौ चुट्टियाँ
चले छेड़खानी का सिलसिला
आपस में कुछ दें कुछ माँग लें