भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मान के हर प्रश्न पर / यश मालवीय

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:24, 10 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यश मालवीय |संग्रह=एक चिड़िया अलगनी पर एक मन में / यश माल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन की ऋतु बदली
तुम आए !
रात हुई उजली
तुम आए !

ओस कणों से लगे बीतने
घंटे आधे-पौने
बाँसों लगे उछलने फिर से
प्राणों के मृग-छौने
फूल हुए-तितली
तुम आए !

लगी दौड़ने तन पर जैसे
कोई ढीठ गिलहरी
दिये जले रोशनी नहाई
पुलकी सूनी देहरी
लिए दही-मछली
तुम आए!

आँगन की अल्पना सरीखे
गीत सजे उपवन में
नंगे पाँव टहलने निकले
दो सपने मधुवन में
हवा करे चुगली
तुम आए !