भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ाक-ए-दिल कहकशाँ से मिलती है / शाहीन

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:24, 9 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाहीन }} {{KKCatGhazal}} <poem> ख़ाक-ए-दिल कहकशाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ाक-ए-दिल कहकशाँ से मिलती है
ये ज़मीं आसमाँ से मिलती है

हाथ आती नहीं कभी दुनिया
और कभी हर दुकाँ से मिलती है

हम को अक्सर गुनाह की तौफ़ीक़
हुज्जत-ए-कुदसियाँ से मिलती है

दिल को ईमान जानने वाले
दौलत-ए-दिल कहाँ से मिलती है

मावार-ए-सुख़न है जो तौक़ीर
इक कड़े इम्तिहाँ से मिलती है

इंतिहा ये कि मेरी हद्द-ए-सफ़र
मंज़िल-ए-गुमरहाँ से मिलती है

हर सितारा लहूलुहान मिरा
ये जबीं आसमाँ से मिलती है

कुंज-ए-गुल क ख़बर दरीचे को
अब तो बाद-ए-ख़िजाँ से मिलती है

सहल ‘शाहीन’ ये हुनर तो नहीं
शाइरी नक़्द-ए-जाँ से मिलती है