Last modified on 9 अक्टूबर 2013, at 08:12

जब सुब्ह का मंज़र होता है या चाँदनी-रातें होती हैं / शमीम जयपुरी

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:12, 9 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमीम जयपुरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> जब सुब्ह का...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब सुब्ह का मंज़र होता है या चाँदनी-रातें होती हैं
उस वक़्त तसव्वुर में उन से कुछ और ही बातें होती हैं

जब दिल से दिल मिल जाता है वो दौर-ए-मोहब्बत आह न पूछ
कुछ ओर ही दिन हो जाते हैं कुछ और ही रातें होती हैं

तूफ़ान की मौज़ों में घिर कर पहुँचा भी है कोई साहिल तक
सब यास के आलम में दिल को समझाने की बातें होती हैं

क्यूँ याद ‘शमीम’ आ जाते हैं वो अपनी मोहब्बत के लम्हे
जब इश्क़ के क़िस्से सुनता हूँ जब हुस्न की बातें होती हैं