Last modified on 13 नवम्बर 2007, at 20:37

मन बहुत सोचता है / अज्ञेय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:37, 13 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय }} मन बहुत सोचता है कि उदास न हो पर उदासी के बिना...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन बहुत सोचता है कि उदास न हो

पर उदासी के बिना रहा कैसे जाय ?


शहर के दूर के तनाव-दबाव कोई सह भी ले,

पर यह अपने ही रचे एकांत का दबाब सहा कैसे जाय !


नील आकाश, तैरते-से मेघ के टुकड़े,

खुली घासों में दौड़ती मेघ-छायाएँ,

पहाड़ी नदीः पारदर्श पानी,

धूप-धुले तल के रंगारग पत्थर,

सब देख बहुत गहरे कहीं जो उठे,

वह कहूँ भी तो सुनने को कोई पास न हो - -

इसी पर जो जी में उठे वह कहा कैसे जाय !


मन बहुत सोचता है कि उदास न हो

पर उदासी के बिना रहा कैसे जाय ?