Last modified on 13 नवम्बर 2007, at 20:53

माँ की ममता / तारा सिंह

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:53, 13 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तारा सिंह }} माँ मुझको धरा पर छोडकर आज अकेला तुम तो ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माँ  मुझको  धरा   पर  छोडकर  आज  अकेला

तुम तो चली गई पिताश्री के पास , स्वर्ग को

अब तो तुम नीचे, धरा पर उतर नहीं सकती

मैं आ रही हूँ स्वयं तुम्हारे पास, तुम वहीं रुको


तुमने जो लगाया था रंग-विरंगे फूल उद्यानों में

कुछ तो शिशिर में झड़ गये,कुछ झुलस गये अरुण -

ताप में, कुछ मूर्च्छित होकर, हैं बचे हुए धरा पर

उस पर आंचल की छाया अब कौन करेगा सोचो

कौन आँखों से बरसायेगी हरियाली ,कैसे बचेगा

सृष्टि - संताप से अब वह , जरा तुम्हीं कहो


माँ यह लोक-परीक्षा,मनुज के लिए बड़ा ही दारुण क्षण होता

इसमें दृष्टि-ज्योति हत  , लक्ष्य-भ्रष्ट मन भाव-स्तब्ध निर्वाक 

होकर भू पर छायाएँ - सा चलता , परागों से भरे फूलों का

मुख , अंगारे से भरा कटोरे - सा दीखता, सागर जल - सा

दुख , हृदय - सिंधु को मथकर फेनाकार बना देता


माँ , तुम्हारी ममता की घूँट जो आज तक मुझको जीवित

रखी थी ,अब वही ममता बन गई है मेरे कलेजे को चीरनेवाली

तुम्हारी पहलेवाली ममता कहाँ गई जो मेरे प्राण– डोर को

अपनी पुतली से बाँधकर रखा करती थी

इच्छाओं की मूर्तियाँ , जो मेरे मन में घूमती थीं

उन्हें उतारकर , धरा पर, मेरे हाथॉं में पकड़ा देती थी


कल गंगा किनारे बालुका पर जब तुम्हारा अंतिम संस्कार हुआ

मुझे लगा तुम कह रही हो मुझसे, यही है जीवन का सच, तारा

आदमी का स्पर्श पत्थर की मूर्तियों में उतरकर हजारों साल तक

जिन्दा रहता , मगर खुद आदमी पानी पड़ते गल जाता

मनुज मुट्ठी भर सिकता के कण पर छितर - छितरकर

मंद – मंद वायु संग उड़ जाता, इसलिए पलों को मीचकर

मत बंद करो लोचन , मेरी ममता तुम पर चौकसी रखेगी


डरो मत रवि की किरणें , तुम्हारी पलकों को भेदकर

तुम्हारी आँखों में चुभन नहीं पहुँचायेगीं, न ही हवाएँ

तुम्हारे भौं के केशों को क्लेश पहुँचायेगीं बस तुम अपने

हृदय के ज्वलित अंगार की जलन को समेटे बैठी रहो

इसकी दीप्ति ही तुम्हारे जीवन की सुन्दरता होग़ी


तुम नहीं जानती, चिंता रुधिर में जब खौलती है

तब उससे उठे धुएँ से देह पर दाग पड़ जाते हैं

हूदय की चेतनाएँ दो टूक हो जाती हैं, इसलिए

अपने प्राण में उमर रही पीड़ा की व्यथा को

और अधिक मत उबलने दो, इसे रोको

यही लोक-परीक्षा है,इसे ही जिंदगी कही जाती है