भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पस्पाई / वहाब दानिश
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:30, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वहाब दानिश }} {{KKCatGhazal}} <poem> पाँच दस का छ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पाँच दस का
छोटा कमरा
दो
दरवाज़े
एक में गंदा पर्दा
दूजे में वो भी नहीं
बंद खिड़की
पैवंद-ज़दा मच्छर-दानी
डोलता पलंग
बैठो तो तहतुस-सुरा हिल जाए
एक औरत
आलम-ए-सुपुर्दगी में
पाँच दस के नोट
खूँटी पे टंगा ओवरकोट
लाम से बे-नैल-ओ-मुराम वापस
पस्पाई
मारका-ए-आराई
जंग से हाता-पाई
सोचो तो सिदरत-उल-मुंतहा हिल जाए