भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साहब का गीत / पवन करण
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:52, 3 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन करण |अनुवादक= |संग्रह=पवन करण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
साहब आए साहब आए
रूतबा गुस्सा साथ में लाए
रात-दिना है करी पढ़ार्इ
तब जाकर यह कुर्सी पार्इ
कोर्इ इनको नहीं सताए
साहब आए साहब आए
नहीं किसी की बात सुनेंगे
नहीं किसी का काम करेंगे
कोर्इ न इनको काम बताए
साहब आए साहब आए
खाना खाने घर जाएँगे
खाकर खाना सो जाएँगे
कोर्इ इनको नहीं जगाए
साहब आए साहब आए
काजू बरफ़ी घर आएँगे
बीबी बच्चे जब चाहेंगे
कोर्इ खाली हाथ न जाए
साहब आए साहब आए
मोटर गाड़ी खूब चलेगी
पार्टी पिकनिक खूब मनेगी
कोर्इ इन पे बात न आए
साहब आए साहब आए