भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रस्थान / मनोज कुमार झा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:10, 5 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज कुमार झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पन्ना बनाया)
लुप्त होना दुश्य से
घर ने सिखाया मुझको
भयातुर छिपकलियों का पूँछ फेंकना
मैना के बच्चों का बसाना दूर बसेरा
एक चित्र की जगह दूसरा चित्र
भूल जाना दीवार का रंग पुराना
पुरानी रेडियो बेचकर बिस्कुट खरीदना
कुएँ का भर जाना कबाड़ से
ये सब घर ने दिखाए
घर भूल चुका है उस मुँहदुब्बर बच्चे को
मगर मैं लौटूँगा कभी किसी घिस रही शाम में
घर को याद दिलाने
कि भूलना सिखाया उसने ।