भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं भटक गया हूँ / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:21, 7 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं भटक गया हूँ आकाश में - क्‍या करूँ ?
वही बताए जिसे प्राप्‍त है उसका स्नेह
ओ दाँतें की खेल-तश्‍तरियों
आसान नहीं था खनकना तुम्‍हारे लिए ।

ज़िन्दगी से मुझे अलग किया नहीं जा सकता,
उसे स्‍वप्‍न आते हैं मारने और दोबारा प्‍यार करने के
कि आँख, नाक और आँखों के कोहरे से
फ्लोरेंस का अवसाद टकराता रहे ।

नहीं, मेरी खोपड़ी को न पहनाओ
इतना कँटीला, इतना स्‍नेहभरा यह जयमाल,
इससे अच्‍छा होगा फोड़ डालो मेरा हृदय
नीली आवाज़ के टुकड़ों पर !

अपना काम पूरा कर जब मरने लगूँ
मैं - ज़िन्दा लोगों का ज़िन्दगी भर का दोस्‍त
और खुले, और ऊँचे, मेरी छाती में
आकाश के गूँज उठें निर्बाध स्‍वर ।

मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह