भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पर्वत-राग / सिद्धेश्वर सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 10 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिद्धेश्वर सिंह |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पहाड़ हँसते हैं
जब किसी आवारा बादल का
मासूम बच्चा
मेरी खिड़कियों के शीशे पर
दस्तक देता है ।
और पहाड़ रोते भी हैं
जब मैं देवदारु वन को देखते-देखते
तुम्हारे नाम की नज़्म लिखना
अक्सर भूल जाता हूँ ।