भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात को बहुत उदास है आकाश / फ़्योदर त्यूत्चेव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 17 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़्योदर त्यूत्चेव |अनुवादक=वरया...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात का बहुत उदास है आकाश
घटाओं ने उसे घेर रखा है पूरी तरह ।
यह न धमकी है न ही कोई सलाह
बस, उल्लासहीन निष्प्राण एक सपना है ।
आग्नेय उषा अकेली-अकेली
प्रज्ज्वलित होती है बारी-बारी से
गूँगे-बहरे दैत्यों-सी
बतियाती हैं वे एक-दूसरे से ।
 
पूर्व-निर्धारित संकेत की तरह
अचानक चमक उठती है आकाश-रेखा,
अन्धकार में से जल्दी-जल्दी
बाहर आते हैं खेत और दूरस्थ वन ।

पुनः सब कुछ पड़ जाता है आलोकहीन,
ख़ामोशी छा जाती है सम्वेदनशील अन्धकार में
रहस्यपूर्ण सब कार्य जैसे
सम्पन्न होते हों ऊँचाइयों में ।