Last modified on 21 नवम्बर 2013, at 07:12

तू भी तो एक लफ़्ज़ है इक दिन मिरे बयाँ में आ / अतीक़ुल्लाह

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:12, 21 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अतीक़ुल्लाह }} {{KKCatGhazal}} <poem> तू भी तो एक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तू भी तो एक लफ़्ज़ है इक दिन मिरे बयाँ में आ
मेरे यक़ीं में गश्त कर मेरी हद-ए-गुमाँ में आ

नींदों में दौड़ता हुआ तेरी तरफ़ निकल गया
तू भी तो एक दिन कभी मेरे हिसार-ए-जाँ में आ

इक शब हमारे साथ भी ख़ंजर की नोक पर कभी
लर्ज़ीदा चश्म-ए-नम में चल जलते हुए मकाँ में आ

नर्ग़े में दोस्तों के तू कब तक रहेगा सुर्ख़-रू
नेज़ा-ब-नेज़ा दू-ब-दू-सफ़्हा-ए-दुश्मनान में आ

इक रोज़ फ़िक्र-ए-आब-ओ-नाँ तुझ को भी हो जान-ए-जहाँ
क़ौस-ए-अबद को तोड़ कर इस अर्सा-ए-ज़ियाँ में आ