Last modified on 21 नवम्बर 2013, at 20:42

फेरी वाला / सज्जाद बाक़र रिज़वी

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 21 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सज्जाद बाक़र रिज़वी }} {{KKCatNazm}} <poem> प्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रीत नगर से फेरी वाला मेरी गली में आया
चूड़ी लूँगा अँगूठी छल्ले रंग बिरंगे लाया
मैंने पूछा और भी कुछ है बोला मीठा सपना
जिस को ले कर जीवन भर इक नाम की माला जपना

मैं ने कहा क्या मोल है इस का बोला इक मुस्कान
तन में आग लगाओ इस से रक्खो मन की आन
सस्ता सौदा देख के आख़िर में पगली मुस्काई
जीवन भर का रोग समेट के मैं कैसी इठलाई

रहेगा लाल गुलाब सा सपना कब तक मेरे संग
कब तक इस में बास रहेगी कब तक उस में रंग
इस के तार बिखर जाएँगे कब मेरा दिल माने
दिल पे रहेगा कब तक जादू फेरी वाला जाने