भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लेकिन इंसान गढ़े न गये / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:56, 10 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=इन्द्रधन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने मिसाइलें तो गढ़ लीं,
लेकिन इंसान गढ़े न गये

यों साठ साल नाहक बीते
विष काल कूट पीते-पीते
जीता यह भ्रष्टाचार, बता-
दो तुम क्षण भर भी कब जीते

जो प्राणों पर थे खेल गये
स्वाधीन देश को करने में
समझा-त्योहार मनाते हैं-
गोली-फाँसी से मरने में

उनको जब-जब श्रद्धांजलि दे-
‘मीडिया’ मध्या छा जाते हो
फिर चढ़ा टाँग पर टाँग मगन-
मन तुम मुरलि का बजाते हो

है चारो ओ कहर बरपा-
करती हैवानों की टोली
नाचती चतुर्तिक फिरकी-सी-
ऐ. के. सैंतालिस की गोली

तुम संविधान मे काट-छाँट-
कर मतलब भर पढ़ लेते हो
जन-जन की फूटी तकदीरों-
के आखर कभी पढ़े न गये
तुमने मिसाइलें तो गढ़ ली-
लेकिन इंसान गढ़े न गये