भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम-4 / सुशीला पुरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:18, 13 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशीला पुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
प्रेम
खण्डहरों के अन्तःपुर में
झुरमुटों से घिरी
एक गहरी बावड़ी है
जिसके भीतर हम
ध्वनियों से गूँजते हैं
जाते हैं...
लौटते हैं
सदियों से चुप
उसके निथरे जल में
कुछ हरी पत्तियाँ
डालें और आकाश
देखते रहते हैं अपना चेहरा
पानी की आत्मा
अपने हरेपन
और ध्वनियों के स्पर्श में
थरथराती है...!