Last modified on 23 दिसम्बर 2013, at 18:28

मुस्कुराऊंगा,गुनगुनाऊंगा / रमेश 'कँवल'

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:28, 23 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुस्कराउंगा, गुनगुनाउंगा
मैं तेरा हौसला बढ़ाउंगा

रूठने की अदा निराली है
जब तू रूठेगा, मैं मनाउंगा

क़ुरबतों के चिराग़ गुल करके
फ़ासलों के दिये जलाउंगा

जुगनुओं-सालिबास पहनूंगा
तेरी आंखों में झिलमिलाउंगा

मेहर बांहो गाजबवो जाने-'कंवल’
उसकी गुस्ताखियां गिनाउंगा