Last modified on 23 दिसम्बर 2013, at 20:01

उलझनों के गाँव में दुश्वारियों का हल भी है / रमेश 'कँवल'

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:01, 23 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उलझनों के गांव में दुश्वारियों का हल भी है
ज़हन की ख़ामोशियों में शहर की हलचल भी है

क़ुरबतों की धूप पर अहसास का बादल भी है
सुर्ख़िये-ए-आरिज़ की ज़द पर आंख का काजल भी है

इक मुजस्सम हुस्न की रानाइयों का शोर है
जिस्म के भूगोल पर इतिहास का मलमल भी है

झील सी आँखें, दमकते होंट, ज़ुल्फ़ें दोश पर
शाख पर नाज़ुक बदन के एक वर्जित फल भी है

तय हुआ गंगोत्री से पाक गंगा का सफ़र
अब प्रदूषण के नगर में शुद्ध गंगाजल भी है

खाक कर डालेंगे भ्रष्टाचार के जंगल को हम
देशहित की भावना है मन में नैतिक बल भी है

देख 'सावन का कंवल है मरकज़े-अहले-नज़र
पर 'कंवल' पचीसवें सावन की शोहरत छल भी है