Last modified on 19 नवम्बर 2007, at 15:00

ईसुरी की फाग-7 / बुन्देली

Lina niaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 15:00, 19 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{ KKLokRachna |रचनाकार=ईसुरी }} कैयक हो गए छैल दिमानें रजऊ तुमारे लानें भोर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

   ♦   रचनाकार: ईसुरी


कैयक हो गए छैल दिमानें

रजऊ तुमारे लानें

भोर भोर नों डरे खोर में, घर के जान सियानें

दोऊ जोर कुआँ पे ठाड़े, जब तुम जातीं पानें

गुन कर करकें गुनियाँ हारे, का बैरिन से कानें

ईसुर कात खोल दो प्यारी, मंत्र तुमारे लानें


भावार्थ


रजऊ ! तुम्हारे लिए कितने ही लोग छैला और दिवाने होकर रात-रात भर गली में पड़े रहते हैं । अभी तो यह बात घर

के लोगों को भी पता लग गई है । जब तुम पानी लेने जाती हो तो कितने ही लोग कुएँ के आस-पास खड़े रहते हैं ।

कितने ही ओझाओं और गुनियों की सहायता से तुम्हारे साथ मिलन का उपाय कर रहे हैं कि उस बैरिन से ऎसी क्या

बात कहें कि वह उनकी हो जाए । ईसुरी कहते हैं तुम्हारे लिए इतने जंतर-मंतर किए हैं । अब तो तुम्हें अपने मन की

बात खोल ही देनी चाहिए ।