भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिबासे-जिंदादिली तार तार था कितना / रमेश 'कँवल'

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:54, 4 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लिबासे-जि़ंदादिली1 तार तार था कितना
गिलाफ़े-ज़ीस्त2 में वह बेक़रार था कितना

हसीन दर्द का सोलह सिंगार था कितना
मुझे हयात3 की रानी से प्यार था कितना

फ़सीले-शब4 से इरादों के पांव रूक न सके
तुलू-ए-सुबह5 का मुझको खुमार था कितना

मै सुन रहा था दरे-दिल पे दस्तकें उसकी
विरह का वातावरण ख़ुशगवार था कितना

मेरी तलाश में उसकी निगाहे-बेकस6 थी
वो पंख दे मुझे अश्कबार था कितना

न रास आस की जिस्मों की दोपहर उसको
लबों की धूप में वो बेक़रार था कितना

सफ़ीना7 सांसों का था मौत के भंवर में 'कंवल’
किसी काफिर भी मुझे इंतज़ार था कितना


1. प्रसन्नचितता का वस्त्र 2. जीवन का परिधान 3. जीवन
4. रजनी की प्राचीर 5. प्रभात का उदय 6. मजबूर दृष्टी 7. नौका।