भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा मन एक पृथ्वी / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 5 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति |अनु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा मन भी एक धरती है
बरसों से वह रही हैं नदियाँ
युगों से उग रहे हैं जंगल
मेरे मन में हज़ारों सल्तनतों का इतिहास दर्ज है
यहीं है मेरे मन की समृद्धि

मेरा मन एक संसार है हरा भरा
जहाँ हर पल नए का स्वीकार है
मेरा मन एक हरे पेड़ की जड़ से जुड़ा है
जहाँ आते रहते हैं नए पत्ते
हवा न जाने कौन सी सुगन्ध लेकर आई
हाल ही में जब पानी बरसा
उसकी हवा जैसे कोई पता लिखा था
सुगन्ध से लिखा हुआ पता
हरियालियों में नदियों न जाने किसी का पता
मैं खड़ा अपने शहर के बाहर
वही सुगन्धित हवा सड़क छोड़ कर चली गई
क्यों मुझे सुगन्धित हवा सड़क छोड़ कर चली गई
क्यों मुझे चलते रहना चाहिए
उस सुगन्ध की ओर
जिसका हर पल सुगन्ध को लिए था