भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बूँद-बूँद प्यास / गुलाब सिंह

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:38, 7 जनवरी 2014 का अवतरण ("बूँद-बूँद प्यास / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया (‎[edit=sysop] (बेमियादी) ‎[move=sysop] (बेमियादी)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डाक-डुहू - डाक-डुहू
बजे बीन मोर चंग।

खेत बहे नदिया
पहाड़ बहे झरना
बूँद-बूँद प्यास ले
उदास फिरे हिरना

पत्थर पर महुए के
फूल झरे संग-संग।

चंदा के साथ हँसे
ताल भर तरैया
धार-बीच माझी की
थइया रे थइया

पछुआ के पाल तने
पुरवा के जल तरंग।

मुर्गे की कलँगी को
छू रहा सवेरा,
टूट रहा ‘गरबा’ का
‘करमा’ का घेरा,

सात आसमान चढ़े
सपनों के सात रंग।