भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीसवीं सदी में / बरीस स्लूत्स्की
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:52, 10 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बरीस स्लूत्स्की |अनुवादक=वरय...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बीसवीं सदी में डायरियाँ लिखी नहीं जातीं
न लिखकर छोड़ा जाता है आने वाली सन्तानों के लिए
कुछ भी दर्ज नहीं करती हमारी सदी
न विवाद कोई, न वार्तालाप,
न कलंक कोई, न षड़यन्त्र ।
इतना कुछ देखा है इस सदी ने
देखी है आस्थाओं की उथल-पुथल
देखा है किलों का ढहना इस तरह
कि इच्छा नहीं होती कुछ याद रखने की ।
पर कविता-शरणस्थली है आत्मा की
सब कुछ दर्ज किया जा सकता है कविता पंक्तियों में बिना डरे
बिम्ब की ओट में जैसे दीवार की ओट में
कविता की पंक्तियों के पीछे
जैसे लोहे के कवच के पीछे ।
सर्दियाँ बीत जाने के बाद ही
तुड़ी-मुड़ी पाण्डुलिपियों में से
उलझे हुए रूपकों के बीच से
निकलेगा बाहर रखा हो छिपा कर जिसे
चाहे वह जीवन हो या मृत्यु
शहद हो या ज़हर
नमक या शक्कर ।