भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वैसा ही विस्मय / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:30, 13 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=प्रयाग शुक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन बीते आते हैं सियार,
चुपके से, जंगलों पहाड़ों में — खोज में
शिकार की — कई-कई जन्मों से; सघन
अन्धेरे को भेद कर पहुँचते सहसा — खुले
आकाश तले; देखते हैं सोती हुई — चाँदनी में —
बर्फ़ की राशि को —

ऐसे में, अगर कहीं
कर पाते वे भी प्रकाशित घटनाएँ
सब मन की — मनुष्यों की तरह
उतरता उन के मन में जो विस्मय तब
गहरी एक पीड़ा-सा — उसी तरह
जीवन वसन्त के बाद देख तुम्हें सहसा,
अचरज से होती है सिहरन एक गहरी
रग-रग में — मुझे !

(यह कविता ’सातटि तारार तिमिर’ कविता-संग्रह से)