भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँधि‍याँ / उत्‍तमराव क्षीरसागर

Kavita Kosh से
Uttamrao Kshirsagar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:45, 30 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उत्‍तमराव क्षीरसागर |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहाँ दो पल बैठा करते हम-तुम,
उन दरख्‍़तों को उड़ा ले गई आँधि‍याँ।

छुआ करते जि‍न बुलंदि‍यों से आसमाँ,
उन परबतों को उड़ा ले गई आँधि‍याँ।

महक-महक उठते जो ख़ुशबू से,
उन खतों को उड़ा ले गई आँधि‍याँ।

सि‍लवट से जि‍नकी भरा होता बि‍छौना,
उन करवटों को उड़ा ले गई आँधि‍याँ।

जुटाती ताक़त जो लड़ने की,
उन हसरतों को उड़ा ले गई आँधि‍याँ।

पुख्‍़ता और भी जि‍नसे होती उम्‍मीदें,
उन तोहमतों को उड़ा ले गई आँधि‍याँ।
                              
                            -1995 ई0