Last modified on 22 फ़रवरी 2014, at 19:09

हमें नहीं पता / प्रभात

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:09, 22 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम अगर मिल सकती होती
या मैं तुमसे मिल सकता होता
तो ज़रूर मिल लेते

बावजूद हमारे बीच फैले घने कोहरे के
इसी में ढूँढ़ते हुए हम एक दूसरे का हाथ पकड़ते
छूने से पहचान जाते और कोहरे में ही गुम हो जाते
पहले की ही तरह ऐसे कि कोहरे को भी न मिलते

तेज़ बौछारों में निकल पड़ते एक दूसरे के लिए
कनपटी से कान उखाड़ ले जाने वाली
चाकू आँधी में निकल पड़ते एक दूसरे के लिए

मिलना छोड़ो हम दिखते तक नहीं कहीं
जैसे मैं इस धरती पर जीवित नहीं
जैसे तुम इस धरती पर जीवित नहीं

चाँद के बारे में पृथ्वीवासियों को जैसी जानकारियाँ हैं
वैसी ही जानकारियाँ हैं हमें एक दूसरे के बारे में
हमें नहीं पता सच क्या है और वह कैसा महसूस होता है