भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महफ़िलों को गुज़ार पाये हम / नवीन सी. चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 26 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सी. चतुर्वेदी }} {{KKCatGhazal}} <poem>महफ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)
महफ़िलों को गुज़ार पाये हम
तब कहीं ख़लवतों पे छाये हम
हैं उदासी के कोख-जाये हम
ज़िन्दगी को न रास आये हम
खाद-पानी बना दिया ख़ुद को
सिलसिलेवार लहलहाये हम
नस्ल तारों की जिद लगा बैठी
इस्तआरे उतार लाये हम
रूह के होंठ सिल के ही माने
हरकतों से न बाज़ आये हम
फ़र्ज़ हम पर है रौशनी का सफ़र
नूर की छूट के हैं जाये हम
‘प्यास’ को ‘प्यार’ करना था केवल
एक अक्षर बदल न पाये हम
बस हमारे ही साथ रहती है
क्यों उदासी को इतना भाये हम