भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खग उड़ते रहना / गोपालदास "नीरज"

Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:37, 4 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपालदास "नीरज" |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


भूल गया है तू अपना पथ,

और नहीं पंखों में भी गति,

किंतु लौटना पीछे पथ पर अरे, मौत से भी है बदतर ।

खग ! उडते रहना जीवन भर !



मत डर प्रलय झकोरों से तू,

बढ आशा हलकोरों से तू,

क्षण में यह अरि-दल मिट जायेगा तेरे पंखों से पिस कर ।

खग ! उडते रहना जीवन भर !



यदि तू लौट पडेगा थक कर,

अंधड काल बवंडर से डर,

प्यार तुझे करने वाले ही देखेंगे तुझ को हँस-हँस कर ।

खग ! उडते रहना जीवन भर !



और मिट गया चलते चलते,

मंजिल पथ तय करते करते,

तेरी खाक चढाएगा जग उन्नत भाल और आखों पर ।

खग ! उडते रहना जीवन भर !