भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँद के चूरे / बुद्धिनाथ मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:03, 6 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बजते हैं तैमूर-तमूरे
नए वक़्त के ढहे कँगूरे।

पीते मुगली घुट्टी, खाते
बिरियानी बाबरनामे की
कहाँ-कहाँ से रकबा अपना
नक़ल ढूँढ़ते बैनामे की
देख रहे हैं आँखें मीचे
शीशमहल के ख़्वाब अधूरे ।

घर है एक, एक है वालिद
दो तन हैं इक जान, न देखें
बाहर की पहचान पे मरते
भीतर की पहचान न देखें
दो भाई सदियों के बिछड़े
कब मिलकर ये होंगे पूरे ?

वह लड़का जो गाँव छोड़कर
भाग गया था साहब बनने
मिला सउदिया में ढाबे पर
मुझको देख लगा सिर धुनने
धँसी हुई आँखों में उसकी
चाँद सितारों के थे चूरे !