भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तब किसी की याद आती / गोपालदास "नीरज"
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 7 मार्च 2014 का अवतरण
तब किसी की याद आती!
पेट का धन्धा खत्म कर
लौटता हूँ साँझ को घर
बन्द घर पर, बन्द ताले पर थकी जब आँख जाती।
तब किसी की याद आती!
रात गर्मी से झुलसकर
आँख जब लगती न पलभर
और पंखा डुलडुलाकर बाँह थक-थक शीघ्र जाती।
तब किसी की याद आती!
अश्रु-कण मेरे नयन में
और सूनापन सदन में
देख मेरी क्षुद्रता वह जब कि दुनिया मुस्कुराती।
तब किसी की याद आती!