Last modified on 29 नवम्बर 2007, at 02:51

जीवन और मौत की सीमारेखा पर / ज्यून तकामी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:51, 29 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=ज्यून तकामी |संग्रह=पहाड़ पर चढ़ना चाहते हैं सब / ज्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ज्यून तकामी  » संग्रह: पहाड़ पर चढ़ना चाहते हैं सब
»  जीवन और मौत की सीमारेखा पर


क्या है वहाँ

जीवन और मौत की सीमारेखा पर ?


युद्ध के दिनों की बात है यह

घने जंगलों से गुज़र कर मैं

पहुँच गया था वहाँ

बर्मा और थाईलैंड की सीमा है जहाँ

वहाँ कुछ भी ऎसा कुछ विशेष नहीं था

सीमारेखा का कोई अवशेष नहीं था ।


मैं गुज़रा कई बार

भूमध्य रेखा के पार

देखा नहीं वहाँ भी कोई नया संसार

सिर्फ़ समुद्र था विशाल, गहरा नीला अपार ।


बर्मा और थाइलैंड में थे

सब एक से मनुष

वर्षा के बाद आकाश में चमक रहा था इन्द्रधनुष ।


हो सकता है वहाँ भी उस मेखा पर

जीवन और मौत की सीमारेखा पर

इन्द्रधनुष हो कोई चमकीला

सात सौ रंगों वाला

हरा-लाल-नीला-पीला-रंगीला ।