Last modified on 24 मार्च 2014, at 00:06

ज़रा सी मश्क़ करे बे-ज़मीर बन जाए / रज़मी सिद्दीक़ी

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:06, 24 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रज़मी सिद्दीक़ी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़रा सी मश्क़ करे बे-ज़मीर बन जाए
तो क्या अजब है कि इंसाँ वज़ीर बन जाए

जो काम-चोर हो बच्चे किराए पर ले ले
उन्हें सदाएँ सिखा ले फ़क़ीर बन जाए

जवान-ए-रिंद जो हो रोज़गार से महरूम
मुरीद मजमा करे और पीर बन जाए

कुछ इश्तिहार हों कुछ पगड़ियाँ उछालने को
ये ख़ाकसार भी फिर तो मुदीर बन जाए

वो बद-गुमाँ हैं विलायत की लड़कियों से बहुत
है डर उन्हें कि न शौहर सफ़ीर बन जाए