Last modified on 25 मार्च 2014, at 11:40

जीवन / सुरेन्द्र रघुवंशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:40, 25 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र रघुवंशी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुमने क्यों नहीं पढ़ीं वे क़िताबें
जिनमें बहता है जीवन का झरना निरन्तर
जिसकी फुहार में नहाने से
मिटती है थकन की समग्र पीड़ा

तुमने ही किया स्वयं के लिए
उदास बैठी पराजय का वरण

तुम क्यों नहीं गए उस ज़िद्दी नदी के किनारे कभी
जो विशालकाय चट्टानों से टकराकर भी
हारकर नहीं लौटी पीछे कभी

अपने घोंसले के लिए तिनके बीनती चिड़िया से
तुमने क्यों नहीं की दोस्ती

ख़ून जमा देने बाली सर्द रात में
अपने खेत की प्यासी फ़सल में पानी देते हुए
अधनंगे किसान को तुमने क्यों नहीं देखा
देश की सिसकती सच्चाई को दर्शाते गाँव में

कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं है हारने के लिए
जैसे तुमने कर दिया समर्पण
और शरणागत होकर काँपते हुए डाल दिए हथियार
निर्णायक लड़ाई से पहले ही ।