Last modified on 29 मार्च 2014, at 09:57

हिचकियाँ लेता हुआ दुनिया से दीवाना चला / शमीम तारिक़

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:57, 29 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमीम तारिक़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> हि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हिचकियाँ लेता हुआ दुनिया से दीवाना चला
जाँ-कनी के वक़्त तेरा ही अफ़्साना चला

मैं जुनून-ए-इश्क़ में जाने कहाँ तक आ गया
शहर के हर मोड़ से पत्थर जुदागाना चला

ख़ून की गर्दिश में शामिल हो गई दिल की उमंग
कू-ए-क़ातिल की तरफ़ बे-इख़्तियाराना चला

मौसम-ए-गुल ज़र्द है ख़ून-ए-तमन्ना के बग़ैर
नक़्द-ए-जाँ लेकर चमन में सरफ़रोशाना चला

मौत के साए में ‘तारिक़’ आरज़ू की धूप थी
कारोबार-ए-ज़िंदगी बे-ए‘तिबाराना चला