भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रजातन्त्र की नंगी तस्वीर / नित्यानंद गायेन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:44, 1 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नित्यानंद गायेन |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुम्हारे हाथ उठे जब–जब
आम आदमी के बहाने
हमने देखी खुली आँखों से
प्रजातन्त्र की नंगी तस्वीर
लूट हुई, दंगे हुए
बँटवारा हुआ इन्सानियत का
तुमने सिर्फ़ वोट बटोरे
फिर तुमने कमल खिलाया
कीचड़ का भी अपमान किया
आग लगाई
बस्तियाँ जलाई
देश में लहू की धार बहाई
दुहाई तुम्हारी दुहाई तुम्हारी