Last modified on 3 अप्रैल 2014, at 11:00

घास के फूल / रंजना जायसवाल

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:00, 3 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घास में खिले हुए हैं
नन्हें कोमल टीम-टीम करते
लाल पीले बैंगनी
कई रंगों के फूल
घास हरी-भरी पूरी है ख़ुशी से
देख-देखकर
चिढ रहे हैं
नाटे मझोले लम्बे
फूल वाले सभी पेड़-पौधे
पीला हो रहा है कनेर
पलाश लाल
गुलाब भी प्रसन्न नही है
जबकि जानते हैं
छिले जाने ..रौंदे जाने काटे जाने
या जानवरों का आहार बनने की
घास के फूलों की नियति
जानते हैं
कवि और प्रेमियों के सिवा
देखता तक नहीं कोई इन्हें
लोगों की संभ्रांत पसंद में भी
शामिल नही हैं ये दलित फूल
देवताओं पर भी नही चदाये जाते
फिर भी इनके खिलने से
परेशान हैं
नाटे-मंझोले -लम्बे
फूल वाले सभी पेड़–पौधे.