Last modified on 9 अप्रैल 2014, at 00:32

कितनी बड़ी है यह उदासी / फ़ेर्नान्दो पेस्सोआ

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:32, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ेर्नान्दो पेस्सोआ |अनुवादक=री...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कितनी बड़ी है यह उदासी और
यह कड़वाहट जो झोंक देती है
हमारी नन्ही ज़िन्दगियों को
एक कोलाहल में !

ऐसा कितनी बार होता है
कि दुर्भाग्य
क्रूरता से हमें कुचल डालता है !

सुखी है वह जानवर, स्वयं से अनामित,
जो हरे-हरे खेतों में चरता है,
और ऐसे प्रवेश करता है मृत्यु में
जैसे कि वह उसका घर हो ;

या वह विद्वान जो, अध्ययन में डूबा,
अपने निरर्थक संन्यासी जीवन को
उठा लेता है हमारे जीवन से बहुत ऊपर,
धुएँ की तरह,
जो अपने विघटित होते हाथों को
उठा देता है एक ऐसे स्वर्ग की ओर
जिसका अस्तित्व ही नहीं है ।