Last modified on 9 अप्रैल 2014, at 15:36

सूखे गुलमोहर के तले / देवयानी

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:36, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवयानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चौके पर चढ कर चाय पकाती लडकी ने देखा
उसकी गुडिया का रिबन चाय की भाप में पिघल रहा है
बरतनों को मांजते हुए देखा उसने
उसकी किताब में लिखी इबारतें घिसती जा रही हैं
चौक बुहारते हुए अक्‍सर उसके पांवों में
चुभ जाया करती हैं सपनों की किरचें

किरचों के चुभने से बहते लहू पर
गुडिया का रिबन बांध लेती है वह अक्‍सर
इबारतों को आंगन पर उकेरती और
पोंछ देती है खुद ही रोज उन्‍हें
सपनों को कभी जूडे में लपेटना
और कभी साडी के पल्‍लू में बांध लेना
साध लिया है उसने

साइकिल के पैडल मारते हुए
रोज नाप लेती है इरादों का कोई एक फासला
बिस्‍तर लगाते हुए लेती है थाह अक्‍सर
चादर की लंबाई की
देखती है अपने पैरों का पसार और
वह समेट कर रखती जाती है चादर को

सपनों का राजकुमार नहीं है वह जो
उसके घर के बाहर साइकिल पर चक्‍कर लगाता है
उसके स्‍वप्‍न में घर के चारों तरफ दरवाजे हैं
जिनमें धूप की आवाजाही है
अमलतास के बिछौने पर गुलमोहर झरते हैं वहां
जागती है वह जून के निर्जन में
सूखे गुलमोहर के तले