Last modified on 17 अप्रैल 2014, at 12:57

प्रेम पर एक जरूरी कविता / अरुण श्रीवास्तव

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 17 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अनचिन्हे रास्तों पर पदचिन्ह टांकता मैं -
मानचित्र पसारे अपने बीच की दूरी माप रहा हूँ!
और तुम -
यही दूरी बाहें फैलाकर मापती हो!
मैं भीगते देखता हूँ समन्दरों वाला हिस्सा!
और अधगीले कागज पर लिख देता हूँ -
दहकते सूरज की कविता!

आखिरी खत में सिर्फ चाँद उकेरा तुमने,
मेरे नाम के नीचे!
मैं धब्बों का रहस्य खोजने लगता हूँ!
किसी रहस्यमयी शिखर से -
कुछ पुराने खत पढूंगा किसी दिन
कि तुम्हारा मौन पराजित हो तुम्हारे ही शब्दों से!
निर्माणीय कोलाहल से नादित कविताओं के सापेक्ष
अधिक मुखर है तुम्हारा मौन!

चलो अच्छा, मैं लौट आता हूँ!
फेक देता हूँ दहकती, चीखती कविताएँ,
शब्दों के कूडेदान में!
और तुम -
वही से संवाद की सम्भावनाएं तलाशो!
तुम्हारे रुदन और मौन के बीच खड़ा कवि
लिखना चाहता है -
प्रेम पर एक जरूरी कविता!