भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम जिंदगी / विपिन चौधरी
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:29, 22 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जिंदगी मैं तुझसे कभी ना छूटने वाला प्रेम करूंगी
तेरे मटमैले कोने को छू एक खूबसूरत कसम उठा रखूंगी
शरारत के पलों में तेरा कान उमेठ कर भाग जाउंगी
दुखी होऊँगी तो तुझे चम्बल की किसी मटियाली गुफा में धकेल
दुनाली से छलनी करने की सोचूंगी
तब कई प्रतिरोधी किस्से मेरी आँखों के सामने होंगे
मैं तेरा दाना पानी बंद करने की ठानूंगी